Janskati Samachar
देश

आचार्य प्रमोद का मिडिया पर बड़ा हमला कहा- येदुरप्पा के साथ इन 'एंकरों' को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए जो BJP के लिए खुद दाँव पर लग गए हैं!

आचार्य प्रमोद का मिडिया पर बड़ा हमला कहा- येदुरप्पा के साथ इन एंकरों को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए जो BJP के लिए खुद दाँव पर लग गए हैं!
X

कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला अबसे कुछ ही देर में हो जाएगा। मगर उससे पहले से टीवी न्यूज़ चैनलों पर ये फैसला ये कर दिया गया है की कौन सरकार कैसे बनाएगा और क्या क्या हो सकता है। इसे लेकर टीवी न्यूज़ और सोशल मीडिया पर अलग अलग राय ज़रूर बन रही है। मगर कोई साफ़ नहीं बता सकता है की आखिर में कर्नाटक में कौन बाज़ी मरेगा?इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया पर लिखा बहुमत सिद्ध ना होने पर " येदुरप्पा" के इस्तीफ़े के साथ, कुछ"न्यूज़ एंकर" का इस्तीफ़ा भी होना चाहिये, जो "बेइमानों" को "ईमानदार" सिद्ध करना चाहते थे।



दरअसल हर चैनल पर कोई न कोई एक राय पर बहस हो रही है। वो ये बताने में पीछे नहीं हैं कि आखिर कैसे जल्दी से जल्दी बीजेपी की सरकार बने और वो जश्न की शुरुआत कर पाए। गोदी मीडिया की पूरी कोशिश है कि कैसे कर्नाटक की सत्ता को बीजेपी के पक्ष मोड़ दिया जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, आज कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा। इस प्रक्रिया में विधायकों को बीजेपी या कांग्रेस-जेडीएस के समर्थन में हाथ उठाना होगा। प्रोटेम स्पीकर दोनों पक्षों के समर्थन में उठे हाथ गिनकर फैसला देंगे।

Next Story
Share it