मंगेतर के सामने शर्माते रहे तेजप्रताप, नजरें झूकाकर ऐश्वर्या ने किया होने वाले पति का स्वागत
BY Jan Shakti Bureau18 April 2018 11:06 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau18 April 2018 4:41 PM GMT
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बुधवार को मंगनी हुई। राजनीतिक शोर-शराबे से दूर मंगनी में दोनों परिवारों के अलावा कुछ खास मेहमान शामिल हुए। चारा घोटाले में सजा काटने के कारण लालू मंगनी में नहीं आ सके। तेजस्वी की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हो रही है। मंगनी होटल मौर्या के अशोक हॉल में हुई।मंगनी में लालू के परिवार के सदस्य उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती समेत बाकी बच्चे भी मौजूद थे।
राबड़ी ने कहा कि लालू इस कार्यक्रम में होते तो और अच्छा होता। वहीं, बेटी मीसा भारती ने कहा कि पिताजी के रहने पर कार्यक्रम का रंग अधिक जमता। यह पहला मौका है, जब लालू यादव की गैरहाजिरी में उनके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हुआ है।शादी 12 मई को होगी। इससे पहले 5 अप्रैल की तारीख तय हुई थी। इसके लिए लालू के पेरोल की अपील की जा रही है।
मंगनी समारोह से राजनीतिक चेहरों को दूर रखा गया था। इसमें दोनों परिवारों के लोग और कुछ खास करीबी नेता शामिल हुए।चारा घोटाला के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव जेल में बंद हैं। किडनी में स्टोन, खून में संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित लालू का इन दिनों दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि देवघर ट्रेजरी केस में 6 जनवरी 2018 को लालू समेत 16 आरोपियों को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 17 मार्च को तबियत बिगड़ने पर लालू को रांची के रिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद लालू को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया।
Next Story