Janskati Samachar
देश

2 अक्टूबर से मोदी सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन शुरू करेंगे अन्ना हज़ारे

2 अक्टूबर से मोदी सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन शुरू करेंगे अन्ना हज़ारे
X

नई दिल्ली। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे ने एलान किया है कि वे दो अक्टूबर से अपने गाँव रालेगण सिद्धि में फिर से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। लोकपाल और लोकायुक्त मुद्दे को लेकर अन्ना हज़ारे ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई है। अन्ना हज़ारे ने अपने समर्थको से कहा है कि वे आंदोलन में शामिल होने के लिए रालेगण सिद्धि न आएं बल्कि अपने -अपने क्षेत्रों के सरकारी मुख्यालयों में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करें।


अपने आंदोलन की जानकारी देते हुए अन्ना हज़ारे ने ट्वीटर पर कहा कि किसान, लोकपाल और चुनाव सुधार के बारे में केंद्र सरकार ने लिखित आश्वासन पुरा नहीं किया। इसलिए वे सरकार के खिलाफ दो अक्टूबर से अपना अनशन प्रारम्भ करेंगे। इससे पहले अन्ना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित पत्र में लिखा है कि 3 मार्च 2018 को किए अनशन में उन्होंने मोदी सरकार के सामने कुछ मांगे रखी थीं जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। पत्र में कहा गया है कि अनशन तोड़ते वक्त सरकार की तरफ से वादा किया गया था कि छह माह के भीतर उनकी मांगें पूरी कर दी जाएंगी लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कोशिश नहीं की गई।



अन्ना ने कहा कि इसी वजह से वे अनशन पर जा रहे हैं। गौरतलब है कि अन्ना हज़ारे इससे पहले 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ अनशन कर चुके हैं। 29 मार्च को सरकार की तरफ से उनकी मांगे जल्द मान लिए जाने का आश्वासन देकर उनका आंदोलन समाप्त करा दिया गया था। सरकार ने अन्ना हज़ारे की एक मांग किसानो के लिए गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग मान ली थी वहीँ दूसरी अहम मांग लोकपाल की न्युक्ति के बारे में सरकार ने उन्हें दिलासा दी थी कि इस पर जल्द कदम उठाया जाएगा। अन्ना का अनशन खत्म कराने के लिए गिरीश महाजन और देवेंद्र फडणवीस रामलीला मैदान पहुंच थे। अन्ना को महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया था ।

Next Story
Share it