Janskati Samachar
देश

अविश्वास प्रस्ताव से सहमे मोदी को एक और झटका, इस दिग्गज नेता NDA छोड़ कांग्रेस से मिलाया हाथ

अविश्वास प्रस्ताव से सहमे मोदी को एक और झटका, इस दिग्गज नेता NDA छोड़ कांग्रेस से मिलाया हाथ
X

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताल की सरगर्मी के बीच एनडीए को एक और झटका लगा है. महाराष्ट्र के स्वाभिमानी पक्ष के सांसद राजू शेट्टी ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. राजू शेट्टी अपनी पार्टी से अकेले सांसद हैं और दूसरी बार चुने गए हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद में उनका एक विधायक भी है. एनडीए छोड़ने से पहले राजू शेट्टी ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की. इस मुलाकात के दौरान अशोक चव्हाण और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने वाले राजू शेट्टी बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. राजू शेट्टी ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. राजू शेट्टी की संस्था स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की पश्चिम महाराष्ट्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने में सफल होगी या नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है? आज भी लोकसभा में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी), वाईएसआर कांग्रेस और एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.



इससे पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. हालांकि सरकार का कहना है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है. इस बीच वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिए एआईएडीएमके के सांसद जानबूझकर कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश करना चाहती है. दोनों दलों को कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, वामदल समेत अन्य पार्टियों ने साथ देने का वादा किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय अनुपस्थित रहेगी. साफ है कि शिवसेना न तो सरकार का और न ही विपक्ष का साथ देने के मूड में है.

Next Story
Share it