जमीयत-ए-उलेमा हिन्द ईद मिलन समारोह में एक मंच पर दिखे अरविंद केजरीवाल, अखिलेश और तेजस्वी यादव, भाजपा के उड़े होश
BY Jan Shakti Bureau21 Jun 2018 4:25 PM IST
X
Jan Shakti Bureau21 Jun 2018 10:09 PM IST
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार एक मंच पर आकर एकजुटता के संकेत दे रही हैं. उसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली में विपक्षी एकता का नजारा देखने को मिला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इफ्तार के कुछ दिनों बाद बुधवार को एक बार फिर विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेता एक कार्यक्रम में एक-साथ दिखाई दिए. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के बैनर तले आयोजित ईद मिलन समारोह में कई नामी राजनीतिक हस्तियां एक मंच पर साथ दिखीं. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, एसपी नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधर, सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अनजान और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी भी शामिल थे.
अशोक होटल में आयोजित इस ईद मिलन समारोह का आयोजन मौलाना अरशद मदनी ने किया था. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के अलावा ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ थे. इस दौरान सीएम की विपक्षी नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद एक बार फिर विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के 'ईद मिलन' समारोह में कांग्रेस, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और रालोद के नेता शामिल हुए. इस मौके पर जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में इस समय अमन और भाईचारे की सख्त जरूरत है और इसके लिए सभी लोगों को मिलकर कोशिश करनी होगी.
Next Story