मनोज तिवारी के घर पर हमला, स्टाफ के साथ हुई मारपीट: सीसीटीवी फुटेज देखिये
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के स्टाफ के साथ मारपीट भी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मनोज तिवारी ने देर रात ट्वीट करके लिखा, "मेरे 159 North Avenue आवास पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है।
मेरे 159 North Avenue आवास पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है ... @ANI_news @PTI_News @apnnewsindia
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 30, 2017
हमला रविवार देर रात हुआ, उस समय मनोज घर पर मौजूद नहीं थे। हमलावरों ने रात को करीब एक बजे सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। यह पूरी वारदात घर के सीसीटीवी में कैद हो गई है। मनोज तिवारी ने इस हमले को साजिश करार देते हुए कहा कि हमलावरों को उनका नाम तक पता था। तिवारी ने पुलिस पर भी इस साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
#WATCH: CCTV footage from the premises of Delhi BJP Chief Manoj Tiwari's residence, before his house in the capital was ransacked pic.twitter.com/GyZNb0qp1T
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमलावर 7-8 की संख्या में थे। हमला करने के पीछे का कारण तो नहीं पता लेकिन वो लोग काफी हिंसक लग रहे थे और उन्हें पुलिस का भी डर नहीं था।नई दिल्ली डीसीपी बीके सिंह ने कहा कि यह रोड रेज से जुड़ा मामला है। मनोज तिवारी के घर के बाहर एक छोटा एक्सिडेंट हुआ था। जहां स्कॉर्पियो कार चला रहे मनोज तिवारी के ड्राइवर से एक वैगनआर कार में टक्कर लग गई थी।
Delhi BJP Chief Manoj Tiwari's house in Delhi ransacked late last night, Tiwari was not present at the house during the incident. 4 arrested pic.twitter.com/o7bGCq0qJY
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
इसके बाद वैगनआर कार में सवार लोग मनोज तिवारी के घर में घुस आए थे। वैगनआर कार सवारों ने आरोप लगाया कि मनोज तिवारी के ड्राइवर ने उनसे मारपीट की और घर में जा धुसा था।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें