केंद्रीय मंत्री का बयान, बीफ खना हर भारतीय का अधिकार, हिंसक गोरक्षकों को दी जाए कड़ी सजा: जानिए कौन हैं मंत्री
BY Jan Shakti Bureau15 July 2017 11:17 AM IST
X
Jan Shakti Bureau15 July 2017 11:17 AM IST
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सभी को बीफ खाने का अधिकार है। रामदास अठावले ने यह बयान कथित तौर पर बीफ रखने के आरोप में नागपुर में हुई मारपीट की घटना पर दिया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने नागपुर में हुई घटना पर कहा कि सभी को बीफ खाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आपको पुलिस के पास जाने का अधिकार है कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं।
गो रक्षक के नाम पर भक्षक बनना ठीक नहीं है।' गो रक्षक को कठोर सजा मिलनी चाहिये।' बता दें कि बीजे 12 जुलाई को महाराष्ट्र नागपुर के भारसिंगी में कथित गोरक्षकों ने एक युवक को बीफ ले जाने के आरोप में पकड़ लिया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने सड़क पर युवक की बेरहमी के साथ लात- घूसों से पिटाई की।
Next Story