सामने आया भाजपा का दोहरा चरित्र, पुरे देश गाय माता, गोवा में माता का मांस खा सकते हैं टूरिस्ट
BY Jan Shakti Bureau10 July 2017 2:53 PM IST

X
Jan Shakti Bureau10 July 2017 2:53 PM IST
नई दिल्ली: गोवा के टूरिज्म मिनिस्टर मनोहर अजगाँवकर ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गोवा में बीफ पर कोई बैन नही है,उन्होंने कहा कि गोवा में बीफ पर बैन नही है,टूरिस्ट जो चाहे खा सकते है. ये बयान गोवा के मिनिस्टर ने कोलकाता में आयोजित ट्रेवल और टूरिज्म फेयर के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि जानवरों को वध के लिए खरीददारी पर बैन का गोवा के टूरिज्म सेक्टर पर कोई प्रभाव नही होगा.
मनोहर अजगाँवकर ने कहा कि गोवा में कैथोलिक,हिन्दू और मुस्लिम कई सालो से एक साथ रह रहे है और राज्य में सामाजिक सद्दभाव में कभी कोई कमी नही आई है. मंत्री ने कहा कि GST के लागू होने के बाद भी राज्य के टूरिज्म में कोई परेशानी नही आएगी.बता दे गोवा में बीफ का सेवन सदियों पुरानी परम्परा है देश में बीफ बैन पर सख्ती से केंद द्वारा लागू करवाने के बाद राज्य में भी टूरिज्म सेक्टर की चिंताए है जिसपर टूरिज्म मिनिस्टर मनोहर अजगाँवकर ब्यान देकर टूरिस्ट को आश्वस्त किया है.
Next Story