मिशन 2019 से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, विपक्ष के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बड़े दल ने गठबंधन से किया इंकार
BY Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 3:11 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 3:21 AM GMT
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हुंकार भर चुके हैं। बीते दिनों शाह ने एक संबोधन के दौरान कहा भी था कि बीजेपी 5-10 सालों के लिए नहीं बल्कि 50 सालों के लिए सत्ता में आई है पर लगता है बीजेपी की राह इतनी भी आसान नहीं है। इसी क्रम में ओडिसा के मुख्यमंत्री व बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने 2019 चुनाव से पहले बड़ा बयान देकर बीजेपी को झटका देने का काम किया है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पटनायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। बीजद किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली से लौटे पटनायक ने कहा कि हम भाजपा और कांग्रेस ने समान दूरी रखेंगे।
नीतीश के स्टैंड के बाद...
आपको बता दें, नीतीश द्वारा एनडीए में दोबारा शामिल होने के फैसले के बाद से ही बीजद से हर स्टैंड में नजर राखी जा रही है क्योंकि बीजद भी 2009 तक एनडीए के साथ जुड़ी थी। उसने 2009 में बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया था। गौरतलब है कि ओडिसा में 2019 में लोस व विस चुनाव होने हैं।
Next Story