Janskati Samachar
देश

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, नई वर्किंग कमेटी का एलान, देखिये नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, नई वर्किंग कमेटी का एलान, देखिये नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने नई कांग्रेस कार्यसमिति (वर्किंग कमेटी) का आज एलान कर दिया। नई कार्यसमिति में 23 सदस्य हैं, जिनमें 19 स्थायी जबकि 9 विशेष आमंत्रित सदस्यों को जगह मिली है। विभिन्न राज्यों में नियुक्त स्वतंत्र प्रभारी स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे और कार्यसमिति के पदेन सदस्य होंगे। इतना ही नहीं नई वर्किंग कमेटी में पार्टी के पांच मुख्य संगठनों- इनटक, सेवा दल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रमुख विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। नई कार्यसमिति में कई दिग्गजों के नाम शामिल नहीं किये गए हैं। वहीँ इस नई कार्यसमिति की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी। कांग्रेस द्वारा जारी की गयी लिस्ट के अनुसार कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह, मोतीलाल बोहरा, गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़के, ए के एंटनी, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी, ओम्मेन चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, के सी बेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, तामरध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम और अशोक गहलोत के नाम शामिल हैं। वहीँ स्थायी आमंत्रित सदस्यों में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कर्रे, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पूनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, राम चंद्र खूंटिया, अनुराग नारायण सिंह, राजीव सतव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई और डा ए चेल्ला कुमार को जगह दी गयी है। वहीँ विशेष आमंत्रित सदस्यों में के एच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, इंटक के अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक को शामिल किया गया है।





Next Story
Share it