बड़ी खबर: लोकसभा की 4, विधानसभा की 10 सीटों पर वोटिंग, जानें पूरा समीकरण
BY Jan Shakti Bureau28 May 2018 11:19 AM IST
X
Jan Shakti Bureau28 May 2018 5:04 PM IST
नई दिल्ली: देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें कैराना लोकसभा सीट पर हो रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है. ताजा जानकारी के मुताबिक कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज बूथ पर वीवीपैट मशीन में खराबी के चलते वोटिंग रोक दी गई है.कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है.
#TopStory: By-polls to 10 Assembly constituencies and 4 Lok Sabha seats across 10 states to take place today. Voting for Lok Sabha by-polls to be held in Kairana (UP), Palghar & Bhandara-Gondiya (Maharashtra) and Nagaland Lok Sabha constituency. (file pic) pic.twitter.com/OKo9wxDntr
— ANI (@ANI) May 28, 2018
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के चलते इस सीट पर चुनाव कराना जरूरी हो गया था. उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं.
#KairanaByPoll Voting stalled at Public Inter College, Kairana due to faulty VVPAT
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां-कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी- पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है.पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी. नगालैंड में लोकसभा की एक सीट के लिए वोटिंग हो रही है. फरवरी में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. रियो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी की सहयोगी पीडीए ने इस सीट पर पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी को उतारा है. कांग्रेस एनपीएफ उम्मीदवार सी अपोक जमीर को समर्थन कर रही है.
#PalgharLoksabhabyelection: People outside a polling booth in Palghar pic.twitter.com/sdbOYadeHj
— ANI (@ANI) May 28, 2018
बंगाल में महेश्ताला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को चुनाव में उतारा है जबकि लेफ्ट ने एक आम व्यक्ति प्रभात चौधरी को टिकट दिया है.
West Bengal: Voting underway at a polling booth in Maheshtala for assembly by-poll pic.twitter.com/wTQal8gFd7
— ANI (@ANI) May 28, 2018
झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि झारखंड के ही सिल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो के बीच होगा. सीमा अयोग्य घोषित किए गए विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.
#Jharkhand: People queue outside a polling booth in #Silli where voting for assembly by-poll has begun pic.twitter.com/5VHYUCYBFN
— ANI (@ANI) May 28, 2018
बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच एक बार फिर टक्कर है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम के इस्तीफा देने के चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आलम इस साल की शुरुआत में पार्टी छोड़ अरनिया लोकसभा सीट के लिए आरजेडी की टिकट पर चुनकर आए. मेघालय के अंपाती सीट के लिए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांगेस और बीजेपी समर्थित नेशनल पीपुल्स पार्टी के बीच है. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के इस सीट को छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
Next Story