बड़ी खबर: राष्ट्रीय मंच पर चमके अखिलेश यादव, टिकी रही रही सबकी निगाहें अखिलेश-माया पर
BY Jan Shakti Bureau24 May 2018 4:59 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau24 May 2018 10:41 AM GMT
लखनऊ। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सीएम पद की शपथ ली। यहां शपथ ग्रहण समारोह में सियासी समीकरण भी दिखे। मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी ने राष्ट्रीय नेतृत्व में उनके कद को साफ कर दिया है। अखिलेश ने यहां ममता बनर्जी और सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया। अब तक मुलायम सिंह बीजेपी के खिलाफ मुहिम चलाते रहे हैं। राज्य से लेकर केंद्र तक वे बीजेपी के खिलाफ नजर आए हैं।
कर्नाटक में अखिलेश यादव काफी हद तक पिता मुलायम की भरपाई करते नजर आए। मंच पर अखिलेश यादव काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।बने थे स्टार प्रचारक इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अखिलेश यादव को स्टार कैंपेनेर की लिस्ट में भी जगह दी थी। बता दें कि शपथ समारोह के जरिए कांग्रेस ने विपक्ष की ताकत को भी दिखाया है। लोकसभा 2019 में बीजेपी को रोकने की मुहिम के तौर पर इसे देखा जा रहा है
कौन-कौन थे मौजूद
मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पिनराई विजयन, सीताराम येचुरी, अजित सिंह, शरद यादव समेत तमाम दिग्गज मौजूद थे। मंच पर कोई एक शख्स यानी एक युवा चेहरा अलग दिख रहा था वो थे तेजस्वी यादव। बता दे कि कुमारस्वामी ने शपथ ग्रहण समारोह में गैरभाजपाई दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इनमें अखिलेश, मायावती व तेजस्वी यादव को खासतौर पर बुलाया गया है।
Next Story