बड़ी खबर: भाजपा साशित महाराष्ट्र में कॉलेज ने छात्रा से हिजाब ना पहनने को कहा, हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार
BY Jan Shakti Bureau23 May 2018 10:53 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau23 May 2018 4:31 PM GMT
मुंबई के एक कॉलेज द्वारा मुस्लिम छात्रा के हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाने के मामले में कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है, मुस्लिम छात्रा मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट है। जानकारी के अनुसार मुंबई की ही रहने वाली फाकेहा बादामी ने 2016 में भिवंडी स्थित साई होम्योपथी मेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ होम्योपथी मेडिसिन ऐंड सर्जरी कोर्स में दाखिला लिया था लेकिन कॉलेज ने फाकेहा को केवल इस वजह से लेक्चर अटेंड करने से रोक दिया कि वह हिजाब पहनती थी।
इस मामले में नवंबर 2017 में जब फाकेहा ने पहली बार हाई कोर्ट का रुख किया तब तक परीक्षा खत्म हो चुकी थी 12 मार्च 2018 को कॉलेज ने फाकेहा को लेक्चर अटेंड नहीं करने देने की बात से ही इनकार कर दिया 19 मार्च को कोर्ट की ऑर्डर कॉपी के साथ पहुंचने पर फाकेहा को क्लास अटेंड करने दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार हाईकोर्ट ने कॉलेज प्रबंधन को इस कृत्य के लिए कड़ी फटकार भी लगाई. लेकिन बाद में उसने फिर वही रवैया शुरू कर दिया छात्रा को परीक्षा में बैठने से रोक दिया है,अब याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से परीक्षा में बैठने के लिए कॉलेज को आदेश देने की मांग की है।
इस मामले में 11 जनवरी 2017 को छात्राने आयुष मंत्रालय को भी पत्र लिखा था मंत्रालय ने भी कॉलेज को छात्रा को हिजाब पहनने की इजाजत देने को कहा था छात्रा ने राज्य मानवाधिकार आयोग में भी गुहार लगाई लेकिन कॉलेज प्रबंधन झुकने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में अब एक बार फिर से छात्रा ने ने हाईकोर्ट से परीक्षा में बैठने के लिए कॉलेज को आदेश देने की मांग की है, याचिकाकर्ता के घरवालों ने कॉलेज प्रशासन से साफ कर दिया कि उनकी बेटी हिजाब नहीं छोड़ सकती।
Next Story