बड़ी खबर: कांग्रेस ने PM मोदी को दिया 'डिग्री दिखाओ' चैलेंज, संजीव भट्ट बोले- बच्चे की जान लेगा क्या?
BY Jan Shakti Bureau25 May 2018 6:52 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau25 May 2018 12:26 PM GMT
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिले फिटनेस चैलेंज को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने इस चुनौती का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'चैलेंज एक्सेप्ट विराट…मैं जल्द ही अपनी फिटनेस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा।' दरअसल, केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था। राठौड़ ने इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था। कोहली ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पूरा करते हुए तीन अन्य लोगों को इसमें टैग किया। इसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर करने की बात कही है। पीएम मोदी द्वारा विराट के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किए जाने के बाद ट्विटर पर चुनौतियों की बाढ़ आ गई है। कई विपक्षी नेता, लेखक और पत्रकार पीएम को अलग अलग तरह का चैलेंज दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता संजय झा ने नरेंद्र मोदी को अपनी शैक्षिक डिग्री सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया है। संजय झा ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "प्रिय मोदी जी, मैं यहां अपनी शैक्षिक डिग्री सार्वजनिक कर रहा हूं। क्या आप #DegreeFitHaiChallenge के लिए तैयार हैं? मैं काफी उम्मीदों के साथ आपके जवाब का इंतेज़ार कर रहा हूं"।
कांग्रेस नेता के इस चैलेंज का पीएम मोदी ने तो जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके इस चैलेंज पर गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने ज़रूर टिप्पणी की है। उन्होंने कांग्रेस नेता के चैलेंज को शेयर किया और पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "बच्चे की जान लेगा क्या"?
Bachche ki Jaan lega kya?😁#DegreeFitHaiChallenge https://t.co/yhnioTd5uU https://t.co/yhnioTd5uU
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 24, 2018
बात दें कि विपक्ष लगातार पीएम की डीग्री को लेकर सवाल उठाता रहा है। कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दलों का मानना है कि पीएम मोदी के पास असली डीग्री नहीं है। पीएम मोदी की डीग्री को लेकर सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत इंटरवेंशन अर्ज़ी दायर की गई है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएम की डिग्री के बारे में जानकारी मांगी गई है।
Next Story