बड़ी खबर: बीमार लालू की दिल्ली में दहाड़ कहा- भाजपा के खिलाफ़ विपक्षी एकजुटता जरूरी, कांग्रेस के बगैर कोई मोर्चा नहीं
BY Jan Shakti Bureau30 March 2018 3:23 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau30 March 2018 9:02 AM GMT
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में विशेष इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स पहुंच गये हैं। गुरुवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर उतरने के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा, मौजूदा राजनीतिक हालात में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट की जरूरत है। उन्होंने तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही कोई भी फ्रंट बन सकता है। कांग्रेस के बगैर तीसरे मोर्चे की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लालू ने कहा कि मायावती और अखिलेश के एक साथ आने से उन्हें खुशी हुई है।
विपक्ष में नेतृत्व के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा 'सबसे पहले सभी नेता एकमत से इकट्ठे तो हों, फिर नेतृत्व की बात होगी। हमलोग एक साथ हैं और सही दिशा में जा रहे हैं। भाजपा अभी तक विपक्ष के आपसी मतभेदों का फायदा उठाती रही है।' राहुल के नेतृत्व में गठजोड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी लोग मिल बैठकर बात करेंगे। गठजोड़ के चलते ही भाजपा को उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार मिली है।
Next Story