Janskati Samachar
देश

बड़ी खबर: जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव तैयार

बड़ी खबर: जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव तैयार
X

विपक्ष ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को हटाने के लिये महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. शुक्रवार (20 अप्रैल) को हुई बैठक में इसपर निर्णय लिया गया. सूत्रों के मुताबिक 7 विपक्षी पार्टियों के 60 राज्यसभा सांसदों ने महाभियोग नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू को महाभियोग नोटिस सौंप दिया है. वाम दल, राकांपा और कांग्रेस सीजेआई को हटाने के लिये प्रस्ताव पेश करने पर सहमत हैं. सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ जिन पार्टियों ने साइन किए हैं उनमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मुस्लिम लीग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं.






बता दें, जस्टिस लोया की मौत की नए सिरे से जांच कराने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया था. SC ने कहा था कि ऐसी जनहित याचिकाएं कोर्ट का समय बर्बाद करती हैं. फैसला देने वालों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी शामिल थे. इस फैसले से निराश होकर कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि यह इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है. इस फैसले के बाद भी जस्टिस लोया की मौत से जुड़े बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं मिला.

Next Story
Share it