बड़ी खबर: मनोज तिवारी का ज्ञान, कहा- अमित शाह भगवान राम की तरह हैं, कांग्रेस बोली- गोडसे के बाद अब इनके भी मंदिर बनेंगे?
नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अमित शाह की तुलना भगवान राम से की है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी की तीखी आलोचना करते हुए अमित शाह की तुलना रावण से कर दी थी।
#NewsAlert- अमित शाह भगवान राम की तरह हैं: मनोज तिवारी@k_navjyot pic.twitter.com/54c42K6trO
— News18 India (@News18India) May 28, 2018
इसी के जवाब में मनोज तिवारी ने सोमवार (28 मई) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तुलना भगवान राम से करके उन्हें जवाब दिया। न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के नेता इस तरह की बयानबाजी झुंझलाहट में कर रहे हैं, क्योंकि उनका जनाधार खिसक गया है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि रावण अपने खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित करता था, उसका ये ही चरित्र था।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अमित शाह को भगवान राम बताया है-
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 29, 2018
मतलब अब,
अमित शाह को वनवास भेजने वाले हैं?
या
भाजपा अमित शाह को भी तंबू में भेजने की तैयारी है?
या
गोडसे के बाद अब अमित शाह के भी मंदिर बनेंगे..?
—वैसे भाजपा में चाटुकारिता की हद्द है। https://t.co/dx84tBgVbV
जबकि भगवान राम उनकी आलोचना करने वाले व्यक्ति को भी सुनते थे और उसे भी समझाने का प्रयास करते थे। अमित शाह ने सपा नेता रामगोविंद चौधरी के खिलाफ कोई कारवाई कराई, नहीं ना क्योंकि अमित शाह का चरित्र राम का चरित्र है। अमित शाह भगवान राम हैं।' दरअसल, इससे पहले रविवार को सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
भगवान् की लाठी में आवाज़ नहीं होती
— anuradha_dighe (@anuradha_dighe) May 28, 2018
बस पड़ने वाली है इनको 🙏🙏
रामगोविंद चौधरी ने अमित शाह की तुलना रावण से करते हुए कहा था कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था, उसमें जब अहम आ गया, समय खराब हुआ तब कोई भी उसके यहां नही बचा, यही हाल बीजेपी का होगा। बीजेपी सबको अपने कब्जे में ले रही है, न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका को अपने कब्जे में ले रही है।
अमित शाह भगवान राम के नहीं राक्षस रावण का भक्त हे, तिवारी तोतलें हैं सुनने में मिस्टेक हुए होंगे😝
— ALI (@Amin125000) May 28, 2018
अमित शाह की तुलना भगवान राम से किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग मनोज तिवारी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने जीतू पटवारी ने तंज सकते हुए कहा कि गोडसे के बाद अब अमित शाह के भी मंदिर बनेंगे? देखिए मनोज तिवारी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
चमचागिरी इतनी भी न करो कि प्रभु के दर पर जाते हुए भी शर्म आये
— Amit Kakkar (@iAmitKakkar) May 28, 2018
चमचे
— रामचंद्र सोशल वर्कर (@ramchander_insa) May 28, 2018
चमचागिरी करना छोड़ दे
भगवान तो सबका भला चाहते हैं वह करते हैं
इसको कोई अपने घर में नहीं चाहता होगा
Chaaploosi kar raha @ManojTiwariMP
— Jyothi (@MrsNair47) May 28, 2018
😂😂😂😂😂😂😂😂
चमचागिरी की भी हद होती है, वैसे बुराड़ी वाली दवाइयों का असर बच रहा या खत्म हो गया?
— Mansi Yadav (@mansiyadav003) May 28, 2018