बड़ी खबर: पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों पर NDTV के पत्रकार के सवाल अमित शाह के उड़े होश, नहीं दे पाए ज़वाब
BY Jan Shakti Bureau22 May 2018 6:34 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau22 May 2018 12:14 PM GMT
नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह प्रेस के सवालों का जवाब दे रहे थे। हालाँकि एनडीटीवी के पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अमित शाह से पेट्रोल और डीजल के दामो पर ज़बरदस्त इजाफे पर सवाल पूछा तब अमित शाह ने इसका ज़वाब नही दिया। शाह ने सवाल पूछने पर कहाकि ,"मैं आपका (NDTV) एजेंडा जानता हूं। मैं इस पर भी जवाब दूंगा लेकिन आज नही।लेकिन आज मैं केवल कर्नाटक के विषय में बात कर रहा हूं।"
उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहाकि "अब कांग्रेस ने अपनी हार को जीत बताने का एक नया तरीका खोज लिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि जीत की यह नई परिभाषा 2019 तक जारी रहेगी और विपक्षी पार्टी की जीत की यही व्ख्याख्या रही तो 2019 में भाजपा को कोई परेशानी नहीं होगी।'' अमित शाह ने कहा, 'हमने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टीकरण, दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ा।कर्नाटक में 3,700 किसानों ने 5 साल में खुदकुशी की।
ये सारी चीजें एक विफल सरकार की परिचायक है।इसे मुद्दा बनाकर हम चुनाव लड़े थे।इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्नाटक के लिए जो किया, देश के लिए किया।आजादी के बाद सबसे ज्यादा धन और प्रॉजेक्ट कर्नाटक को देने का काम पीएम मोदी की सरकार ने किया।' अमित शाह ने दावा किया कि अगर कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायको को बंदी ना बनाया होता फिर भाजपा सरकार सदन में बहुमत सिद्द कर देती। बता दें कि देश में मोदी सरकार आने के बाद मंहगाई में तेजी से इजाफा हुआ है, लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होता रहा है।
माना जा रहा था कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफ नहीं कर रही हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू लेंगे। चुनाव के तुरंत बाद तो डीजल और पेट्रोल की कीमतें नहीं बढ़ीं लेकिन कर्नाटक में भाजपा की ढ़ाई दिन की सरकार गिरने के बाद पेट्रोल के दाम 84 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77 रूपये प्रति लीटर कर दिये गये। लेकिन जो बेचैनी है वह यह कि पूर्व की यूपीए सरकार में जब पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़तीं थीं तब सेलेब्रेटी भी सरकार को घेरा करते थे, लेकिन मोदी सरकार मे ऐसा नहीं हो पा रहा है।
Next Story