Janskati Samachar
देश

बड़ी खबर: शाह के बयान पर भड़की आप विधायक अलका, कहा- तड़ीपार खुल कर स्वीकार कर रहा है कि काँग्रेस/JDS के विधायक बंधक ना होते तो ख़रीद लिए गए होते

बड़ी खबर: शाह के बयान पर भड़की आप विधायक अलका, कहा- तड़ीपार खुल कर स्वीकार कर रहा है कि काँग्रेस/JDS के विधायक बंधक ना होते तो ख़रीद लिए गए होते
X

नई दिल्ली: कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में अगर विधायक बंधक नहीं होते तो हमारी सरकार होती। इस बयान पर आम आदमी पार्टी की अलका लांबा ने शाह पर तंज करते हुए लिखा तड़ीपार खुल कर स्वीकार कर रहा है कि काँग्रेस/JDS के विधायक बंधक ना होते तो ख़रीद लिए गए होते। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाने के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस-जेडीएस पर जमकर हमला बोला।


अमित शाह ने कहा कि हमारे ऊपर हॉर्सट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने तो अपना पूरा अस्तबल बेच खाया है। वही आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर लिखा तड़ीपार खुल कर स्वीकार कर रहा है कि काँग्रेस/JDS के विधायक बंधक ना होते तो ख़रीद लिए गए होते।



बता दें कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को 100 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। वही कांग्रेस ने बीजेपी के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा का आडियो क्लिप जारी करते आरोप लगाया था कि येदुरप्पा कांग्रेस विधायकों को मंत्री पद का लालच दे रहे है।

Next Story
Share it