Janskati Samachar
देश

बड़ी खबर: इस धाकड़ अभिनेत्री ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कह दी ऐसी बात की संबित पात्रा को मिर्ची लगना तय है

बड़ी खबर: इस धाकड़ अभिनेत्री ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कह दी ऐसी बात की संबित पात्रा को मिर्ची लगना तय है
X

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे दुष्‍कर्म के आरोपों को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। अभिनेत्री ने केंद्र की महत्‍वाकांक्षी 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' योजना को लेकर तंज कसा है। रिचा ने ट्वीट किया, 'प्रिय सरकार, कृपा करके 'बेटी बचाओ' को बदलकर 'बेटी हम से ही बचाओ' कर दीजिए। आपके विधायक ही आपके नारे का मजाक बना रहे हैं। पीड़िता के पिता की जेल में हत्‍या कर दी गई? हिंदू होने का दावा न करें, क्‍योंकि आप महिलाओं को देवी की नजर से नहीं देखते हैं। ऐसे में अब इस पाखंड को बंद करें।'



यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड अभिनेत्री ने मोदी सरकार को निशाना बनाया है। इससे पहले उन्‍होंने लोकतंत्र में विचार और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को लेकर सरकार की आलोचना की थी।उत्‍तर प्रदेश के बांगरमऊ (उन्‍नाव) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (भाजपा) पर एक महिला ने बलात्‍कार का आरोप लगाया था। पीड़िता के पिता को एक अन्‍य मामले में हिरासत में ले लिया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। इससे पहले उन्‍होंने विधायक और उनके करीबियों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया था।


पिता की मौत के बाद पीड़ि‍ता ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास के सामने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की थी। मामले पर राजनीति गरमाने के बाद संबंधित थाने के दारोगा को नि‍लंबित कर दिया गया और भाजपा विधायक के चार समर्थकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

Next Story
Share it