BIG STORY: दिल्ली में आधी रत को राहुल का हुआ विरोध मार्च तो तड़केCBI ने हिरासत में लिया भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर
BY Jan Shakti Bureau13 April 2018 4:37 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau13 April 2018 10:15 AM GMT
उन्नाव गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार की अलसुबह सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। कुलदीप सिंह को राहुल गांधी के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च के बाद हिरासत में लिया गया है। अब इस मामले में सीबीआई कुलदीप सेंगर से सवाल पूछ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद सीबीआई लगातार सेंगर से सवाल कर रही है। बताया जा रहा है अब तक सेंगर सीबीआई को हर सवाल की जवाब दे रहे हैं। सेंगर को सीबीआई ने इंदिरा नगर स्थित उनके घर से करीब 4.30 बजे हिरासत में लिया है। उन्हें लखनऊ सीबीआई जोनल ऑफिस में रखा गया है। जहां पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है। शुक्रवार को सीबीआई सेंगर से पीड़िता के आमने-सामने भी सवाल कर सकती है।
वहीं जब कुलदीप सेंगर का कहना है कि वह खुद सीबीआई की गिरफ्त में आए। सेंगर के रिश्तेदार प्रखर सिंह का कहना है कि उन्होंने खुद सीबीआई जांच की मांग की थी, लिहाजा उन्हें पूरा यकीन है कि सच सबके सामने आएगा और न्याय मिलेगा। सेंगर पर POCSO के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। कुलदीप सेंगर को लेकर न सिर्फ योगी सरकार विपक्ष के घेरे में थी बल्कि मोदी को लेकर भी नेता से लेकर आम पब्लिक भी सवाल कर रही थी। लिहाजा ऐसे में सरकार के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा था। योगी सरकार पर भी चारों ओर से दबाव बन गया था। बता दें कि पहले भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने इस बाबत केंद्र से सिफारिश की थी, जिसे शाम को मंजूर करने के बाद से ही सीबीआई सेंगर के खिलाफ कर्रवाई करने के लिए हर तरह से प्रयासरत रही।
गौरतलब है कि पीड़िता और उनके परिजन शुरुआत से ही मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे। सीएम येागी ने भाजपा के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया था। इससे पहले उन्नाव गैंगरेप की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। विशेष जांच दल के सदस्यों ने पीड़िता के गांव माखी का दौरा भी किया था। पीड़िता ने भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में नया मोड़ तब आ गया था जब युवती के पिता की जेल में पिटाई के कारण मौत हो गई थी।
Next Story