Janskati Samachar
देश

बिहार: जीत के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- जोकीहाट की जीत अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है

बिहार: जीत के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- जोकीहाट की जीत अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है
X

पटनाः जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की जीत हुई है. जीत सुनिश्चित होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जीत के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जोकीहाट में जीत यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. अवसरवादी सरकार की जोकीहाट में हार हुई है. आरजेडी ने इतने बड़े अंतर से जेडीयू को हराया है. जनता ने हमें अपना प्यार दिया है. और सरकार को आईना दिखाया है. जोकीहाट में जेडीयू ने दागी उम्मीदवार को खड़ा किया और धन बल लगाकर जीतने की कोशिश की लेकिन जनता ने उन्हें तमाचा मारा है. प्रशासन पर भी दबाव दिया लेकिन फिर भी जनता ने हमारा साथ दिया.


हमने 41 हजार मतों से जीत दर्ज की है. हम जीतने वोट जीते हैं जेडीयू उम्मीदवार को उतना वोट आया है. जनता ने हमें इतने अधिक वोट से जीताया है इसलिए वोटरों ने अब तय कर लिया है की उन्हें क्या करना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी विपक्ष पार्टियों को भी धन्यवाद देते हैं. जो हमारे साथ है और बीजेपी को हटाने के लिए सभी एक साथ काम कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा हम लगातार तीसरी बार उपचुनाव जीते हैं. जब से नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ा है तब से वह लगातार हार रहे हैं. यह जीत नीतीश कुमार और बीजेपी के लिए सबक है. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है.


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह लगातार हार रहे हैं इसलिए उन्हें राज्यपाल के पास जाकर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें खुद महसूस करना चाहिए की उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. बता दें कि अररिया के जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार की जीत हुई है. जोकीहाट से आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 41224 वोट से जीत दर्ज की है. यह एक बड़ी जीत है. आरजेडी की जीत के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.

Next Story
Share it