Janskati Samachar
देश

बिहार: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत
X
File Photo

वैशाली। जिले के सराय बाजार थानाक्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। घटना 77 की है जहां एक बस और अॉटोरिक्शा में हुई टक्कर में 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मची हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच -77 पर स्थित सराय पुराना बाजार में तेज रफ्तार से आ रही बस ने ऑटोरिक्शा में ठोकर मार दी जिससे अॉटो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई।




बस मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी और ऑटो विपरीत दिशा में गौरौल से हाजीपुर आ रही थी । बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस ने अॉटो में टक्कर मार दी और बस ऑटो पर चढ़ गई। सभी मृतक सराय और आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं, बस पर सवार कुछ यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें निजी गाड़ियों से सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया है।



दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और एनएच को जाम कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। हाजीपुर पुलिस लाइन से भी फ़ोर्स भेजी गई है।

Next Story
Share it