बिहार: सृजन घोटाला के खिलाफ सड़क पर उतरा भागलपुर, नीतीश कुमार का क्या है घोटाले से कनेक्शन!
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 1:39 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 1:39 PM GMT
भागलपुर। "सृजन घोटाला के खिलाफ भागलपुर" के बैनर तले भागलपुर स्टेशन चौक पर आज प्रतिवाद-प्रदर्शन और सभा का आयोजन हुआ. सृजन घोटाला की सीबीआई जांच की मांग पर आवाज बुलंद हुई. वक्ताओं ने कहा कि अभी तक की जानकारी के अनुसार घोटाला 800करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है! घोटाला केवल भागलपुर के दायरे में ही कैद नहीं है, सहरसा से भी इस घोटाला का कनेक्शन सामने आया है! संभव है इसका दायरा और भी बढ़े! वक्ताओं ने कहा कि इतने बड़े पैमाने व दायरे में सरकारी खजाने की लूट सृजन के साथ केवल कुछ सरकारी कर्मचारी, छोटे नौकरशाह व बैंक कर्मचारी के गठजोड़ के दायरे का मामला भर नहीं है! बगैर बड़े नौकरशाह व राजनेताओं की संलिप्तता के इस किस्म व इतने बड़े घोटाले को अंजाम नहीं दिया जा सकता है!
वक्ताओं ने कहा कि सृजन के संचालकों के साथ बड़े नौकरशाहों व राजनेताओं का मधुर संबंध जगजाहिर है! पिछले दौर में नीतीश कुमार ने सृजन की दिवंगत संचालिका मनोरमा देवी को पुरस्कृत भी किया था! भाजपा के बड़े नेताओं व जद-यू के स्थानीय नेताओं की तस्वीरें सृजन संचालकों के साथ छपती रही हैं! वक्ताओं ने कहा कि घोटाले के बड़े दायरे व पैमाने के साथ बड़े राजनेताओं की संलिप्तता के बाद एसआईटी के बजाय सीबीआई से जांच करानी चाहिए! वक्ताओं ने कहा कि एसआईटी जांच के जरिए सरकार छोटे लुटेरों पर कार्रवाई कर बड़ों को बचाने की कोशिश में है! इसे कतई कबूल नहीं किया जा सकता है!
वक्ताओं ने कहा कि बिहार में आती-जाती सरकारें चारा से लेकर सृजन तक पहुंच चुकी हैं! घोटाला-भ्रष्टाचार भाजपा,जद-यू,राजद,कांग्रेस जैसी पार्टियों के चरित्र से जुड़े मसले के बतौर सामने है! हमें जरूर ही घोटालेबाजों को सजा दिलाने के साथ भ्रष्ट-लुटेरी राजनीति को पीछे धकेलने के लिए लड़ना होगा! प्रतिवाद प्रदर्शन व सभा में मौजूद थे- न्याय मंच के रिंकु यादव ,सोशलिस्ट पार्टी-इंडिया के गौतम कुमार प्रीतम, जनसंसद के Ramanand Paswan ,परिधि के Rahul Rajeev, विक्रम, Santosh Kumar Jha , संजीव कुमार ,वसीम अख्तर,आशीष,मिथुन,देवनंदन यादव सहित कई अन्य ने संबोधित किया.
Next Story