Janskati Samachar
देश

बिहार में बाढ़ का कहर पानी की रफ्तार देख लोग भयभीत: पढ़ें पूरी खबर

बिहार में बाढ़ का कहर पानी की रफ्तार देख लोग भयभीत: पढ़ें पूरी खबर
X

न्यूज़ डेस्क: बिहार में बाढ़ ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बाढ़ आने से किशनगंज-गुवाहाटी-दिल्ली-कोलकाता रेल खंड पर यायायात ठप हो गया है. रेल लाइन पर पानी की वजह से ट्रेन रद्द किया गया है. किशनगंज के आस पास के स्टेशन पर खड़ी है कई ट्रेन खड़ी है. किशनगंज रेलखंड पर स्थित पानीपाड़ा, हटावार के बीच रेल लाइन पर पानी चढ़ गया है. यहां से मालदा-सिलीगुड़ी-राधिकापुर, हल्दीबाड़ी-कोलकाता समेत 4 जोड़ी ट्रेन को रद्द किया गया है. रेल सेवा के अलावे सड़क मार्ग भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ है. किशनगंज-बंगाल बार्डर NH-31 पर करीब 5 फुट पानी हो गया है इससे NH पर कई किलोमीटर तक गाडि़यों की लंबी कतार लग गई है. इस भयानक बाढ़ के पानी की रफ्तार देखकर यात्री के बीच में भय का माहौल हो गया है.

Next Story
Share it