Janskati Samachar
देश

बिहार :युवा राजद की पहली बैठक सपन्न,युवाओ में दिखा तेजश्वी के प्रति विश्वास

बिहार :युवा राजद की पहली बैठक सपन्न,युवाओ में दिखा तेजश्वी के प्रति विश्वास
X

गोपालगंज : जिले के विजयीपुर प्रखंड में आज युवा राजद की पहली मीटिंग सम्पन्न हुयी ,मीटिंग में युवाओ का विश्वास पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव के साथ साफ़ नजर आया ,राजद कार्यकर्ताओ ने ये मीटिंग युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष पद का चयन करने के लिए रखा था| युवाओ में पूरी तरह से जोश नजर आ रहा था ,मीटिंग को संबोधित कर रहे संदीप यादव ने कहा की चयन प्रक्रिया में कोई तेजी नहीं है हमारे पास भरपूर समय है की हम एक काबिल युवा की तलाश कर उसे प्रखंड अध्यक्ष बनाया जायेगा ,संदीप ने कहा की आज बिहार में तेजश्वी के साथ सारे युवाओ को एकमंच पे खुल के आना चाहिए ,बिहार की दशा और दिशा कोई बदल सकता है तो उसमे तेजश्वी का नाम सबसे पहले आता है |आज पुरे बिहार के युवाओ में तेजश्वी के प्रति विश्वास जगा है और पुरे बिहार का युवा उनको अपना नेता मान रहा है | तो वही राजद के जिला महासचिव पिंटू यादव ने कहा की भाजपा युवाओ को मार्ग से भटका रही है उनको हिंसक बना रही है जो आने जो देश के लिए एक बड़ा खतरा होने का संकते है ,युवाओ को इसपे गहन विचार करना होगा | मीटिंग की अध्यक्षता मुखिया अवनीश यादव व युवा राजद के जिला महासचिव कुश यादव के नेतृत्व में हुयी| मीटिंग में अमरनाथ यादव ,पवन यादव ,विनोद कुशवाहा ,आबिद अंसारी ,उपेन्द्र यादव ,अजय शर्मा ,निखिल पटेल ,सर्वेश यादव ,रामसनेही यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Next Story
Share it