बीजेएमसी सेकंड ईयर की टीम ने सीरीज में 2-2 से बराबरी की
BY Jan Shakti Bureau22 Nov 2017 8:57 AM IST
X
Jan Shakti Bureau22 Nov 2017 8:57 AM IST
(ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय देहरादून) बीजेएमसी सेकंड ईयर की टीम ने सीरीज का चौथा मैच जीता और इस जीत के साथ सीरीज में 2-2 की बराबरी की टॉस जीतकर बीजेएमसी फर्स्ट ईयर टीम के कप्तान वैभव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उसके जवाब में बी जे एम सी सेकंड ईयर की टीम ने 20 ओवर में 123 रन पर सिमट गई .
वहीं दूसरी तरफ फर्स्ट ईयर की टीम ने 124 रन का पीछा करते करते 83 पर ऑल आउट हो गई
सेकंड ईयर की तरफ से मोइन ने तीन चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में कप्तान दीपक ने 3 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए शाहदाब ने 4 ओवर में एक ओवर मेडन डाला और 7 रन देकर 2 विकेट निका ला मोइन ने भी 1 ओवर मेडन डाला.
फर्स्ट ईयर की तरफ से आदित्य ने 3 चौकों 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली वही गेदबाजी में 2 विकेट वैभव 2 विकेट क्षितिज 2 विकेट आदित्य और 2 विकेट अभी उदय ने निकाली आशीष कुमार विकेट तो नहीं निकाल पाए लेकिन एक वह मेडन जरुर डाल दिए आशीष ने इनिंग की शुरुआती मेडन ओवर से की थी.
सेकंड ईयर की टीम कप्तान दीपक प्रेस वार्ता में बोला
( हमारी टीम ने काफी अच्छा खेला सभी खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा हमारे जूनियर इस मैच में भी अपना ध्यान नहीं रख पाए अपना विकेट काफी आसानी से दे दिए जिसके कारण वह मैच हार गए उनको पिछले मैच में कुछ सबक लेना चाहिए था लेकिन उन्होंने नहीं लिया और हमने अपनी पूरी मेहनत से खेली और मैच जीत लिया मैं जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को देना चाहूंगा और खिलाड़ी को प्रदर्शन पर देना चाहूंगा.
फर्स्ट इयर के कप्तान वैभव फौजदार ने प्रेस वार्ता में बोला (हमारी टीम का प्रदर्शन रोज के मुकाबले आज कुछ अच्छा नहीं दिखा विकेट बहुत जल्दी गिर रहे थे सभी खिलाड़ी दबाव में थे हमारी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं थी जिसके कारण हमारे सीनियर जीत गए लेकिन हमने गेदबाजी मैं अपना पूरा दम दिखाया सीनियर को 120 बॉल में 123 रन ही बनाने दिया गया हम मैच जीत सकते थे लेकिन हमारा बेटिंग कुछ खास नहीं चला ).
फाइनल मैच मैं होगा कांटों का टक्कर
सेकंड ईयर फर्स्ट ईयर की टीम ने पांच दिवसीय सीरीज में दो-दो से दोनों टीम बराबरी कर ली है फाइनल मैच में दोनों टीम की नजर सीरीज पर कब्जा करने की होगी एक तरफ सेकंड ईयर की टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए उतरेगी वहीं दूसरी तरफ फर्स्ट ईयर की टीम अपने पूरे दमखम के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी.
पत्रकार
गौरव कांत जायसवाल
सहायक पत्रकार
वैष्णवी डंगवाल
Next Story