Janskati Samachar
देश

विधानसभा में भाजपा CM पर्रिकर बोले, राज्य में गौमांस की नहीं होगी कमी!

विधानसभा में भाजपा CM पर्रिकर बोले, राज्य में गौमांस की नहीं होगी कमी!
X

नई दिल्ली: विधानसभा में मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीफ पर बड़ा बयान दिया। सीएम पर्रिकर ने कहा कि सूबे में बीफ की कमी नहीं होने दी जाएगी। विधानसभा में एक सवाल के जवाब पर पर्रिकर ने कहा कि राज्यों में हमने कर्नाटक के बेलगाम और अन्य जगहों से बीफ आने से नहीं रोका है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच के लिए डॉक्टर की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा इसकी जांच की जाती है।




मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा कि राज्य के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं। पर्रिकर ने कहा कि कर्नाटक स्थित बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां बीफ की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने हैं, जहां रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।



कांग्रेस ने कसा तंज वहीं मुख्यमंत्री पर्रिकर के बीफ वाले बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि उनका यह प्रफुल्लित करने वाला और विडंबनापूर्ण बयान है।



Next Story
Share it