Janskati Samachar
देश

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के कीर्तीयों को भुना रही है भाजपा- प्रदीप देव

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के कीर्तीयों को भुना रही है भाजपा- प्रदीप देव
X

गोपालगंज। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप देव ने एक प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार सरकार के निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजप्रताप यादव जी के द्वारा नर्स ट्रेनिंग कॉलेज , कान्फ्रेन्स हॉल सहित छः भवन निर्माण की राशि आवंटित की गई थी। जिसके लिए आदरणीय पूर्व मंत्री जी से हम लोगों ने मिलकर स्वास्थ्य एवं स्किल्ड शिक्षा के मामले में पिछड़े हथुआ के लिए नर्स ट्रेनिंग कॉलेज स्थापना की मांग की थी।


देव ने बताया कि तेजप्रताप यादव जी ने वादा किया था कि हम तुम्हारे मांग को संज्ञान में लेते हैं। और हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में ही कॉलेज बनेगा ताकि हमारी नर्स बहने थ्योरिकल पढ़ाई के साथ साथ प्रायोगिक भी अस्पताल में कर लेंगी। तथा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल को हाईटेक और नवसंसाधनो से लैस किया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त प्राकल्लित राशि आवंटित किया जायेगा। और अब जब तेजप्रताप यादव जी और हथुआ राजद परिवार सहित हम सबका सपना साकार होने लगा तो आदतन क्रेडिट चुराने से बाज नही आ रहे है भाजपा के लोग।मंडल राज पार्ट 2 में हुवे विकाश कार्यो को सत्ताधारी दल के स्थानीय नेताओं में क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुवी है जो नीतिगत नही है।


पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा जिले में किए गए विकाश कार्यो का श्रेय स्थानीय सत्ताधारी दल के नेताओ को नही लेने दिया जाएगा। हम राजद के लोग हथुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगो को तेजप्रताप यादव जी द्वरा हथुआ अस्पताल में किए गए विकाश कार्यो को अवगत कराएंगे, उन्होंने बताया की भाजपा अपने ओक्षी राजनीति से बाज आए, नही तो इस प्रकार की राजनीति लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नही है।


सरकारे आती जाती रहेंगी लेकिन किर्तीयों का क्रेडिट मिलना चाहिए ।यह स्वस्थ राजनीति की पहचान है। ऐसे स्वभाव से सबका साथ सबका विकास की मुहिम अधर में रह जायेगी।देव ने बताया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी गोपालगंज के प्रभारी मंत्री भी है उसके बाद भी जिले के सभी सरकारी अस्पताल का स्तिति दयनीय है, पूर्व मंत्री श्री तेजप्रताप यादव द्वरा निर्मित हथुआ का ब्लड बैंक कर्मचारियों के कमी एवं विभागीय लापरवाही के कारण बंद हो गया। हम सभी राजद परिवार के लोग क्षेत्र में तेजप्रताप जी के अमर कीर्ति से लोगों को अवगत कराएंगे। एवं विरोधियों के कुत्सित मानसिकता को जीते जी किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।मौके पर- राजद के युवा नेता संदीप यादव, जिलाउपाध्यक्ष सतेन्द्र यादव, हेलालुद्दीन अंसारी, धनश्याम तिवारी, अंजनी बाबा, विनय अकेला, मिरत्युजंय ठाकुर, आलोक गुप्ता, चन्दन सिंह, आदि थे।

Next Story
Share it