भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने बयान-पोर्न के चलते हो रहे बच्चों से रेप, राज्य में कर देंगे बैन
BY Jan Shakti Bureau24 April 2018 8:05 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau24 April 2018 1:40 PM GMT
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का मानना है कि बच्चों के साथ बलात्कार और यौन शोषण के मामले बढ़ने की वजह पोर्न है। यही वजह है कि उनकी सरकार राज्य में पोर्न बैन करने पर विचार कर रही है। एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखेगी ताकि पोर्न साइट्स को बैन किया जा सके। गृहमंत्री के अनुसार, राज्य सरकार 25 पोर्न साइट्स को पहले ही बैन कर चुकी है। भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य के गृह मंत्रालय ने एक अध्ययन किया है, जिसमें पता चला है कि पोर्नोग्राफी बच्चों पर बुरा असर डाल रही है। लड़के और लड़कियां इन पोर्न साइट्स से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं।
इन पोर्न साइट्स तक बच्चों की पहुंच भी बहुत आसान है। इससे बलात्कार और यौन शोषण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। गृहमंत्री ने कहा कि हमने 25 पोर्न साइट को बैन कर दिया है, लेकिन हम पोर्नोग्राफी को कंट्रोल नहीं कर सकते। इसी लिए उनकी सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर पोर्न साइट्स पर बैन लगाने की मांग की है।एमपी के गृहमंत्री केन्द्र सरकार के उस अध्यादेश से भी काफी संतुष्ट नजर आए, जिसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों के बलात्कारी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है।
अब मध्य प्रदेश सरकार भी जल्द ही 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बलात्कार करने पर आरोपी को फांसी की सजा देने के लिए जल्द ही विधानसभा में अध्यादेश लाने वाली है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 'वह इस बात से सहमत हैं कि सख्त कानून बलात्कार जैसे अपराध रोकने के लिए काफी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता ही अपराध करने की होती है, जो कि आदतन अपराधी होते हैं और सख्त कानून ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हैं, क्योंकि इस तरह के लोग समाज में रहने लायक नहीं है और उन्हें फांसी देना ही सही है।'
Next Story