भाजपा शासित झारखण्ड में मौलाना अज़हरुल इस्लाम की "जय श्री राम" नहीं बोलने पर हॉकी और डंडे से पिटाई, हालत नाज़ुक
BY Jan Shakti Bureau11 Jun 2018 2:53 PM IST
X
Jan Shakti Bureau11 Jun 2018 8:29 PM IST
रांची : मौलाना अजहरूल इस्लाम और उनके भाई मौलाना इमरान जो रांची (झारखंड) के रातू ब्लॉक के अगडू गाँव से तारवीह का नमाज़ पढ़ाकर रात 10 बजे मोटरसाइकिल से अपना गाँव नयासराय जा रहें थे, जिन्हें 20-25 लोगों जो Scorpio में थे दलादली चौक के पास रोक कर जाति और धर्म सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे कि जय श्री राम कहों, नही कहने पर हाॅकी और डंडा से मारने लगे किसी प्रकार एक भाई (मौलाना इमरान) बचकर भागा लेकिन दूसरा मौलाना अजहरूल इस्लाम को मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे गम्भीर अवस्था में रिंची हास्पीटल भर्ती किया गया लेकिन सही इलाज़ नही होने के चलते मेडिका हॉस्पिटल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी एस.एस.पी को देते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग आमया संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने की है। एस.एस.पी ने भरोसा दिया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है सभी पकड़े जाएंगे। ऐसा लगता है कि लोग शांति और अमन से दूर होते जा रहे हैं, चूंकि रविवार को ही रांची शहर मेंन रोड में ईद के बाजार में लोग अपनी खरीदारी कर रहे थे। लोगों का हुजूम लगा था चूंकि ईद आने को है 3-4 दिन ही शेष बचे हैं और कुछ शरारती तत्त्वों को देखें कि एक जुलूस की शक्ल में में रोड में हंगामा बरपा रहे थे । नारे लगा रहे थे वही नारे जो आम है, मुसलमानों को देख कर जो अमूमन लगाए जाते हैं।
आश्चर्यजनक बात है कि जुलूस किसी और का नहीं बल्कि भाजपा युवा मोर्चा के लोगों का था, और हां ये मत पूछिए की इन्हें रैली की इजाज़त इस भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे मिल गई। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया है, लोगों से अपील किया गया है कि अमन व शांति बनाए रखें। उम्मीद है कि रांची शहरवासियों के लिए ईद अच्छे से गुजरेगी, चूंकि कुछ तत्व मौके की तलाश में हमेशा रहते हैं।
Next Story