Janskati Samachar
देश

BREAKING: तेजस्वी का बड़ा ऐलान राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का करेंगे दावा, मोदी-नितीश के उड़े होश

BREAKING: तेजस्वी का बड़ा ऐलान राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का करेंगे दावा, मोदी-नितीश के उड़े होश
X

बिहार: कर्नाटक चुनावों का असर अब बिहार में भी देखा जाने लगा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार 17 मई को बड़ी घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के हकदार हैं. तेजस्वी ने अभी-अभी किये ट्वीट में कहा है कि वे इस बात को लेकर बिहार के राज्यपाल से मिलेंगे. उनके साथ सभी विधायक भी रहेंगे. तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद बिहार में एक बार फिर सियासी घमासान का मचना तय है.



जनशक्ति समाचार को मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव शुक्रवार 18 मई को दिन में एक बजे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलेंगे. वे अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर बिहार में 'सबसे बड़ी पार्टी' होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बता दें कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने को लेकर जारी रस्साकसी के बीच तेजस्वी यादव मंगलवार से ही बिहार सरकार पर हमलावार हैं. राजद ने कल शुक्रवार को ही पूरे बिहार में 'लोकतंत्र की हत्या' होने का आरोप लगाकर धरना देने का एलान किया है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा पर खतरनाक परिपाटी स्थापित करने का आरोप लगाया है.


उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है. इससे लोकतंत्र में एक ख़तरनाक परिपाटी स्थापित हो रही है. हर मामले में चित भी इनकी, पट भी इनकी. हेड भी इनका टेल भी इनका. उन्होंने कहा कि ये गोवा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी अवमानना कर रहे हैं. उन्होंने सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को कर्नाटक के राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने के लिए न्यौता देने पर कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि वो राज्यपाल को बिहार के जनादेश का चीरहरण कर चोर दरवाज़े से बनी सरकार को बर्खास्त करने का निर्देश दें और बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दें.

Next Story
Share it