BREAKING: एक्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस की जीत लगभग तय
BY Jan Shakti Bureau12 May 2018 7:21 PM IST
X
Jan Shakti Bureau13 May 2018 1:00 AM IST
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए एक्जिट पोल(EXIT POLLS) नतीजों में किसी भी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं. अभी तक तीन प्रमुख चैनलों/एजेंसियों ने जो एक्जिट पोल के नतीजे दिखाए हैं, उनके मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है. हालांकि अधिकतर एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है. बीजेपी के नंबर-2 पर रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में तीसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस का महत्व बढ़ गया है. वह किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
TIMES NOW-VMR
टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इसके मुताबिक कांग्रेस को 90-103 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 80-93 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. जेडीएस को 31-39 और अन्य को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
AAJTAK-AXIS
आजतक-ऐक्सिस के एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कही गई है. इसके मुताबिक कांग्रेस को सर्वाधिक 106-116 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक जेडीएस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं.
ABP-C वोटर
एबीपी-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इसके मुताबिक बीजेपी को 97-109 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस 87-99 के बीच रहेगी और जेडीएस को 21-30 सीटों के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस प्रकार इस चैनल के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभरने की उम्मीद है लेकिन बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी. अब तक भाजपा 21 राज्यों में बहुमत या फिर गठबंधन में सरकार बना चुकी है. वहीं कांग्रेस 13 राज्यों से सिमटकर कर्नाटक समेत चार राज्यों में मौजूद है. कर्नाटक हाथ से निकलने पर कांग्रेस की सरकार सिमटकर तीन राज्यों में आ जाएगी और जीतने के बाद बीजेपी की सत्ता वाला यह 22वां राज्य होगा.
ओपिनियन पोल में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं
चुनाव पूर्व जारी हुए ओपिनियन पोल के नतीजों में भी कमोबेश एक्जिट पोल वाली स्थिति को ही दर्शाया गया था. उस वक्त भी किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की बात कही गई थी. ज्यादातर न्यूज चैनलों ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आने का अनुमान व्यक्त किया था. हालांकि कुछ चैनलों ने बीजेपी को नंबर-1 के रूप में दिखाया था. सभी ओपिनियन पोल में जेडीएस को तीसरा स्थान मिलने की बात कही गई थी.
चुनाव से पहले किए गए इंडिया टुडे-कर्वी इनसाइट्स(13 अप्रैल) के ओपिनियन पोल में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को क्रमश: 82, 95 और 39 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था. बीटीवी(19 अप्रैल) ने यह आंकड़ा क्रमश: 85, 97 और 42 के रूप में पेश किया. 23 अप्रैल को टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने कांग्रेस को 91, बीजेपी को 89 और जेडीएस को 90 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की. उसी दिन जैन लोकनीति-सीएसडीएस ने भी अपने पोल के आंकड़े सार्वजनिक किए लेकिन उन्होंने बीजेपी के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की बात कही. उनके मुताबिक बीजेपी को 92, कांग्रेस को 88 और जेडीएस को 35 सीटें मिल सकती हैं.
Next Story