BREAKING : वैशाली में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के काफिले पर हमला, 100 से अधिक पत्थर मारे
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 5:29 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 5:29 PM GMT
वैशाली: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काफिले पर हमले की खबर हैं. घटना वैशाली के चक सिंकदर इलाके की है. सुशील मोदी की गाड़ी पर पथराव की खबर है. घटना शाम करीब सात बजे की हैं. जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी महनार के बीजेपी विधायक अच्यूतानंद के घर कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. हमले का आरोप तेजस्वी यादव के समर्थकों पर राजद के समर्थकों पर लगाया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला कुछ देर पहले ही वहां से गुजरा था. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हमला करने वालों का मसकद क्या था? फिलहाल जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी महनार में बीजेपी विधायक के घर पहुंच गए हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी को चोट लगने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
Next Story