Janskati Samachar
देश

BREAKING: लालू का हमला, कहा- असली जदयू शरद की, नीतीश तो एनडीए हो गए!

BREAKING: लालू का हमला, कहा- असली जदयू शरद की, नीतीश तो एनडीए हो गए!
X

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब भाजपा के हो गए हैं, आने वाले समय में अब वो कमल छाप पर चुनाव लड़ेंगे। लालू ने कहा कि असली जदयू तो शरद यादव की है और सभी जदयू के समर्थक जो समान विचार धारा के हैं वो शरद के साथ हैं। लालू ने कहा कि शरद यादव को हमने अपनी रैली में बुलाया है और वो आएंगे। रैली में सभी समान विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि डर के मारे छुपकर अपने घर में बैठक कर रहे हैं। वो पलटूराम थे और आज भी पलटूराम ही हैं। रोज दल बदलते रहते हैं। लालू ने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है, यह तो बीजेपी की बैठक है। सब जानते हैं कि अब जदयू एनडीए हो गया है। अब तो खुद को बचाने के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों मिलकर पीएम मोदी के सामने नाक रगड़ेंगे क्योंकि सृजन महाघोटाला में दोनों शामिल हैं। लालू ने भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि सुशील मोदी भारी लुटेरा है, हाफ पैंट पहनता था तब से हम हम उसको जानते हैं।



Next Story
Share it