BREAKING: 20 विधायक शरद यादव के साथ,गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार ?
BY Jan Shakti Bureau11 Aug 2017 5:20 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau11 Aug 2017 5:20 AM GMT
नई दिल्ली-जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव के बिहार भ्रमण और उसके बाद नीतीश खेमे के नेताओ द्वारा बयानबाज़ी में तल्ख अंदाज़ आने लगा है. नीतीश कुमार समर्थक नेताओ के शरद यादव पर हमले के बीच जनता दल यूनाइटेड के नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया है कि शरद यादव के पास बीस विधयाको का समर्थन है,गौरतलब है कि अरुण श्रीवास्तव शरद यादव खेमे के नेता माने जाते है.
अरुण ने दावा किया है कि बीस विधयाको के समर्थन के बावुजूद पार्टी में टूट होने पर इन विधायको की सदस्यता जा सकती है इसलिए शरद यादव ने किसी को भी अपने साथ आने के लिए नही कहा है. लेकिन अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ये समय बतायेगा,कौन उनके'(नीतीश कुमार) पास है हलाकि अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भविष्य में जनता दल यूनाइटेड में टूट की तरफ इशारा कर दिया है. बता दे बिहार विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के 71 विधायक है अगर बीस विधायको का शरद यादव को समर्थन हासिल है तो फिर ये नीतीश खेमे के लिए बेहद बुरी खबर है.
राजनैतिक विश्लेषक मनीष शर्मा के अनुसार,अगर नीतीश बाकी बचे समय सरकार चला लेते है फिर भी नीतीश कुमार के लिए ये बेहद बुरी खबर क्युकी ऐसी स्थिति में भाजपा चुनाव में नीतीश की पार्टी के साथ वैसा ही सलूक करेगी जैसा महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना के साथ किया था और आज उस राज्य में भाजपा का सीएम और शिवसेना का डिप्टी सीएम है. बता दे अरुण कुमार श्रीवास्तव गुजरात में पार्टी unit के महासचिव थे लेकिन राज्य सभा चुनाव में उनके वज़ह से पार्टी के एकमात्र विधायक छोटू वसाका ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को मत दिया जिसके बाद नाराज़ होकर पार्टी आलाकमान ने उनको महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया.
Next Story