Janskati Samachar
देश

BREAKING : जदयू से निकाले गए शरद यादव, राज्यसभा में जदयू के सांसद होंगे आरo सीo पीo सिंह

BREAKING : जदयू से निकाले गए शरद यादव, राज्यसभा में जदयू के सांसद होंगे आरo सीo पीo सिंह
X

पटना: राजनीतिक खटपट के बीच जनता का हाल पूछने दिल्ली से बिहार आये शरद यादव के उपर उनकी पार्टी ने बहुत बड़ी करवाई की है. जी हाँ आपको बता दे की मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ श्री शरद यादव के खिलाफ जदयू के दोनों सदनों के सांसदों ने उपराष्ट्रपति को पत्र सौंपा है. पत्र में उन्हें राज्यसभा के नेता पद से हटाने की सिफारिश की गई है. साथ ही नए नेता के रूप में आरसीपी सिंह का नाम भेजा गया है.



इससे जदयू में सियासत और तेज हो गई है. हालांकि शरद यादव की ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दे की ख़बरों के मुताबिक़ कि ज0दयू के सात राज्यसभा और दो लोकसभा सदस्यों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को चिट्ठी सौंपी है. चिट्ठी में सांसदों ने बताया की राज्यसभा के लिए आरसीपी सिंह को सर्वसम्मति से नेता चुना गया है. साथ ही चिट्ठी में कहा गया है कि शरद यादव को राज्यसभा के नेता पद से हटाते हुए नए नेता को मान्यता दी जाए.शरद यादव पिछले तीन दिनों से बिहार के दौरे पर हैं. शरद यादव ने पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने को जनता के साथ विश्वासघात बताया था. उन्होंने कहा था कि यह जनादेश का अपमान है.



महागठबंधन को भाजपा के खिलाफ वोट मिला था. शरद यादव ने आगे कहा था कि मैं अभी भी महागठबंधन के साथ खड़ा हूं. उधर दिल्ली में शरद यादव के बागी रुख पर सीएम नीतीश कुमार ने भी अपना स्टैंड साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि शरद यादव स्वतंत्र हैं. उन्हें जहां जाना है जाएं. वो अपनी राह चुन सकते हैं. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा के साथ जाना मेरा नहीं बल्कि पार्टी का फैसला था. हालांकि शरद यादव ने कहा है कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं.

Next Story
Share it