बाबरी मस्जिद: मैंने तुड़वाया, दे सको तो दे दो फांसी: वेदांती का दावा
BY Jan Shakti Bureau21 April 2017 8:50 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau21 April 2017 9:18 AM GMT
नई दिल्ली। बाबरी विध्वंश क्यों और कैसे हुआ, उस पर आज एक बार फिर से बहस हो रही है क्योंकि इस मामले में अब भाजपा के सीनियर नेताओं पर कानूनी शिकंजा कसा है। ऐसे में एक बड़ा बयान बीजेपी के पूर्व सांसद और रामजन्म भूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती की ओर से आया है, जिस का भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
अयोध्या में विवादित ढांचा मेरे कहने पर तोड़ा गया था
यूपी के प्रतापगढ़ से सांसद रहे वेदांती ने कहा है कि अयोध्या में बाबरी ढांचा उनके कहने पर तोड़ा गया था,उन्होंने ही कार सेवकों को ढांचा तोड़ने के आदेश दिये थे और उनके इस करनी में वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल और महंत अवैधनाथ शामिल थे।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
फांसी पर भी लटका दो, कोई गिला नहीं
राम विलास वेदांती का कहना है की सजा देनी है तो मुझे दी जाए। अगर उन्हें इस बात के लिए फांसी पर भी लटका दिया जाता है तो कोई अफसोस नहीं होगा।
Next Story