केरल के विधायक को आईएएस अधिकारी से हुआ प्यार, जल्द ही होंगे एक दूजे के: पढ़ें पूरी खबर

अब ये भी कहा जा सकता है की प्यार का कोई प्रोफेशन नहीं होता, ये इस लिए की ब्यूरोक्रेसी-पॉलिटीकस दो विपरीत धाराएं हैं जिनका मिलन काम ही होता है. लेकिन इस केरल के विधायक ने इस को सच कर दिखाया है. कांग्रेसी विधायक सबरीनाथन और आईएएस अधिकारी दिव्या जल्द ही शादी करने वाले हैं.
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
आपको बता दें कि पूर्व विधानसभा स्पीकर जी. कार्तिकेयन के बेटे सबरीनाथन तिरुवनंतपुरम, आईएएस अधिकारी डॉ. दिव्या एस. अय्यर के साथ रिलेशनशिप में हैं और वे जून में शादी करेंगे. ये चर्चा उस वक्त शुरू हुई, जब मंगलवार को सबरीनाथन ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया और लिखा- 'कमिटेड'.
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
'कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं. मैं सब कलेक्टर डॉ. दिव्या एस. अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था. हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक-दूसरे को जाना, विचार समझे, दिलचस्पियों के बारे में जाना. दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं.
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं.'अपनी शादी को लेकर आईएएस दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं, जहां किसी ब्यूरोक्रेट ने पॉलिटिशियन से शादी की हो. उन्होंने कहा, 'हमें आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है.' 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं. सबरीनाथन और दिव्या के परिवार वाले इस फैसले से खुश हैं. सबरीनाथन एमबीए ग्रेजुएट हैं और कांग्रेस से विधायक हैं.