Janskati Samachar
देश

जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 यात्रियों की मौत

जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 यात्रियों की मौत
X

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। दर्जन भर श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।



हमला तब हुआ जब अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस बस पर यह हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है। यानी इस बस के साथ कितनी सुरक्षा व्यवस्था थी, इसकी भी जांच की जा रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है।




राजनाथ ने की सीएम से बात

आतंकी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रा राजनाथ सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का हाल जाना। उन्होंने केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को मदद का भरोसा भी दिया। राजनाथ सिंह ने राज्य के डीजी पुलिस से भी बातचीत की। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।



एक-एक यात्री की सुरक्षा निश्चित करने के दावे किए गए थे। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि श्रद्धालुओं को निशाना बनाने में आतंकी कैसे सफल रहे। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताया है।

Next Story
Share it