जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 यात्रियों की मौत
BY Jan Shakti Bureau10 July 2017 5:14 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau10 July 2017 5:14 PM GMT
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। दर्जन भर श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
Security has been enhanced at Jammu-Srinagar National highway in Udhampur following terror attack on Amarnath Yatra pilgrims in Anantnag. pic.twitter.com/9MKI46fglP
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
हमला तब हुआ जब अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस बस पर यह हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है। यानी इस बस के साथ कितनी सुरक्षा व्यवस्था थी, इसकी भी जांच की जा रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है।
2 Amarnath yatra pilgrims killed, many injured after terrorists attacked their bus in Batingu area of J&K's Anantnag. pic.twitter.com/0VUhq77r2u
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
राजनाथ ने की सीएम से बात
आतंकी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रा राजनाथ सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का हाल जाना। उन्होंने केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को मदद का भरोसा भी दिया। राजनाथ सिंह ने राज्य के डीजी पुलिस से भी बातचीत की। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
J&K: Security increased at Jammu base camp following terror attack on #AmarnathYatra pilgrims in Anantnag, checks being conducted pic.twitter.com/YqysnMbczB
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
एक-एक यात्री की सुरक्षा निश्चित करने के दावे किए गए थे। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि श्रद्धालुओं को निशाना बनाने में आतंकी कैसे सफल रहे। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताया है।
Next Story