CBSE 12th Result 2017: आज आएगा परीक्षा परिणाम, रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। वहीं 10 वीं का परिणाम 2 जून को आने की उम्मीद है।खास बातेंयह नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के साथ-साथ अन्य वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर भी जारी किए जाएंगे।रिजल्ट जानने के लिए cbse.nic.in पर जाइए।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें
उसके बाद एक आफिशियल लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर डालें।उसके बाद उसे सबमिट कर दीजिए।आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।आप उसे डाउनलोड कीजिए।और उसके बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।इस बार करीब 11 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था।12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।जबकि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं।देश भर में 16,363 केंद्रों पर 10वीं और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।