पूर्व IPS का PM मोदी को चैलेंज, 'एक बार जनसभा में बोलकर दिखायें कि अच्छे दिन आने वाले हैं'
BY Jan Shakti Bureau26 May 2018 9:41 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau26 May 2018 3:17 PM GMT
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद फिटनेस चैलेंज अब राजनीतिक चैलेंज का रूप ले चुका है। गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने पीएम मोदी को चुनौती दी है कि वे एक बार किसी जनसभा में अच्छे दिन आने वाले हैं कहकर दिखायें।
I challenge Modi to say "Acche Din Aane Waale Hain" in any public meeting.#AccheDinChallenge
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 24, 2018
पूर्व आईपीएस ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज करते हुए कहता हूं कि वे किसी जनसभा में अच्छे दिन आने वाले हैं कहकर दिखायें। इससे पहले पीएम मोदी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी चुनौती दे चुके हैं कि देश के युवाओं को रोजगार को चुनौती को स्वीकार करें। उधर कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "प्रिय मोदी जी, मैं यहां अपनी शैक्षिक डिग्री सार्वजनिक कर रहा हूं। क्या आप #DegreeFitHaiChallenge के लिए तैयार हैं? मैं काफी उम्मीदों के साथ आपके जवाब का इंतेज़ार कर रहा हूं"।
Dear Mr Modi, @narendramodi , I am putting up my BA, MA and MBA degrees here . Are you ready for the #DegreeFitHaiChallenge ? I await your response with high expectations. pic.twitter.com/ygyC4KeWai
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) May 24, 2018
कांग्रेस नेता के इस चैलेंज का प्रधानमंत्री मोदी ने तो जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके इस चैलेंज पर गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने ज़रूर टिप्पणी की है। उन्होंने कांग्रेस नेता के चैलेंज को शेयर किया और पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "बच्चे की जान लेगा क्या"?
Bachche ki Jaan lega kya?😁#DegreeFitHaiChallenge https://t.co/yhnioTd5uU https://t.co/yhnioTd5uU
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) May 24, 2018
बता दें कि फिटनेस चैलेंज पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुरू की थी। राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पुश अप करते हुए वीडियो शेयर किया था और उन्होंने फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चुनौती दी थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कहा था, "पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए कि कैसे आप अपने आपको फिट रखते हैं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए। यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, विराट कोहली और सायना नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं।"
Next Story