Janskati Samachar
देश

चंडीगढ़ छेड़छाड़: अक्षय कुमार BJP नेता का नाम लेने से बचे, सोशल मिडिया पर हुई ज़बरदस्त ट्रोलिंग

चंडीगढ़ छेड़छाड़: अक्षय कुमार BJP नेता का नाम लेने से बचे, सोशल मिडिया पर हुई ज़बरदस्त ट्रोलिंग
X

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की देश भर में आलोचना हो रही है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर बीजेपी नेता के बेटे की इस शर्मनाक हरकत पर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने भी इस घटना का जिक्र किया लेकिन वो खुलकर नहीं बोल पाए कि इस घटना को अंजाम देने वाला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा है। दरअसल हुआ ये अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के लिए अक्षय कुमार जोर शोर से प्रमोशन करने में लगे हैं।



फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में ही अक्षय कीसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने चंडीगढ़ में IAS की बेटी के साथ छेड़छाड़ वासी घटना का जिक्र भी किया। इस मुद्दे पर बोलते हुए अक्षय ने कहा कि मैंने अपने मोबाइल पर एक खबर पढ़ी कि चंडीगढ़ में छोड़छाड़ की घटना हुई है। अपने मोबाइल फोन पर इस पूरी खबर को अक्षय ने पढ़ा। खबर पढ़ते हुए उन्होंने जहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेट का जिक्र आया वहां अक्षय चुप हो गए। उस जगह पर अक्षय ने कहा कि चंडीगढ़ में किसी वीआईपी बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है।अक्षय कुमार का इस तरह से बीजेपी नेता के बेटे कहने पर अटकना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अक्षय के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि अक्षय की हिम्मत नहीं हुई को वो बीजेपी नेता के बेटे का नाम भी ले सके।


Image Title




लोग अक्षय की आलोचना करते हुए ये भी लिख रहे हैं कि इनको नेशनल अवॉर्ड देकर इन्हें चुप करा दिया गया है।आपको बता दें कि हरियाणा में एक IAS की बटी ने बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। लड़की का आरोप है कि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष कुमार एक पेट्रोल पंप से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे और कार का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। लड़की के कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के अगले दिन ही उन सबको जमानत मिल गई।


Next Story
Share it