छत्तीसगढ़: भाजपा नेता ने किशोरी से किया रेप, मामला दर्ज, मचा हड़कंप
BY Jan Shakti Bureau14 Aug 2018 11:14 AM IST

X
Jan Shakti Bureau14 Aug 2018 4:51 PM IST
छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक स्थानीय नेता पर आदिवासी बहुल जशपुर जिले की एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय लड़की के माता-पिता ने सात अगस्त को कंसाबेल पुलिस स्टेशन में कंसाबेल जनपद पंचायत के 45 वर्षीय अध्यक्ष मोतीलाल भगत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने लड़की से 2016 में दुष्कर्म किया था, जब वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी और कंसाबेल में एक किराए के घर में रह रही थी। यह भी शिकायत की गई है कि पहले से शादी शुदा होने के बाद भी भगत ने इस साल जनवरी में पीड़िता से शादी की लेकिन इस साल जून में उसे छोड़ दिया। इसके बाद लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Next Story