Janskati Samachar
देश

मोदीराज: ''किसान कर्जमाफी' के लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: पढ़ें पूरी खबर

मोदीराज: किसान कर्जमाफी के लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: पढ़ें पूरी खबर
X

कर्नाटक में युवा कांग्रेस राज्य के किसानों की लोन माफी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावार बनी हुई है। युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए किसानों के लोन को माफ करने की मांग को लेकर राज्य भाजपा अध्यक्ष के निवास पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के लोन माफ करने की चेतावनी दी है।





उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ विरोध को और बढ़ाएंगे। गौरतलब है पिछले दिनों महाराष्ट्र से शुरू हुआ किसान आंदोलन की आंच देश के आठ राज्यों में चुकी है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब राज्य में किसानों के कर्जमाफी की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के उग्र होने से पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में छह किसान मारे गए थे। उसके बाद से एमपी में लगातार किसानों की खुदकुशी का दौर जारी है।

Next Story
Share it