Janskati Samachar
देश

प्रेमी जोड़े ने पहले की शादी फिर मंदिर में ही जहर खाकर एक दूसरे की बाँहों में दे दी जान:जानिए क्या है पूरा मामला

प्रेमी जोड़े ने पहले की शादी फिर मंदिर में ही जहर खाकर एक दूसरे की बाँहों में दे दी जान:जानिए क्या है पूरा मामला
X

शिव मंदिर में एक चौकाने वाला केस सामने आया है जहाँ पर एक प्रेमी जोड़े ने कीटनाशक दवाएं के सहारे एक दूसरे की बाँहों में अपनी जान दे दी| दो दिन पहले हुए इस सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आ गया है| जहाँ पर मृतका के परिजन का लड़के वालों पर ये आरोप है कि अगर ये लोग शादी के लिए मान जाते तो उनकी बेटी आज जिंदा होती और उनके साथ होती|



इस पुरे मामले में ध्यान देने वाली बात ये है कि ये दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे| लेकिन युवक-युवती के शादी के लिए उसके परिवार वाले राजी नहीं हुए| जिसकी वजह से इन दोनों ने विषाक्त पदार्थ पीकर एक दूसरे की बाहों में दम तोड़ दिया था| ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी का है|



जहाँ चौकी से करीब 11 किमी मीटर दूर भगवान टोला के पहाड़ी में स्थित शंकर जी का एक मंदिर है जहाँ पर रविवार को इस प्रेमी जोड़े की लाश इस हाल में मिली थी कि इन दोनों ने एक दूसरे की बाहों में दम तोड़ा था| और उनके पास में पॉलिथीन में कीटनाशक दवाएं पड़ी हुई थीं| जिसको पी कर इन दोनों ने जान दी|

Next Story
Share it