Janskati Samachar
देश

राष्ट्रपति चुनाव: BJP ने खोला अपना पत्ता, ये होंगे देश के अगले राष्ट्रपति

राष्ट्रपति चुनाव: BJP ने खोला अपना पत्ता, ये होंगे देश के अगले राष्ट्रपति
X

नई दिल्ली, 29 मई : जुलाई में राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव होने हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत से भाजपा राष्ट्रपति के चुनाव में मजबूत स्थिति में है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को ख़त्म हो जाएगा लेकिन, इससे पहले ही देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब सियासी गलियारों में भी पारा चढ़ा हुआ है। लंबे समय से राष्ट्रपति के कैंडिडेट को लेकर हो रही चर्चा के बीच विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के नाम का भी एलान कर दिया है।


तो वहीं, बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पदम् श्री डॉक्टर सीपी ठाकुर ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। उन्होंने कहा है कि बिहार को लंबे समय से कुछ नहीं मिला है और इस बार बिहार को मिलना ही चाहिए। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हुए डॉ. ठाकुर ने रविवार को कहा कि वो इसके लिए सभी पैमाने पर खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उनके नाम पर विचार करे तो वह इस पद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा पार्टी इस संबंध में फैसला लेती है तो वह इसे निभायेंगे।


आपको बता दें, सीपी ठाकुर वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं और वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डॉ. ठाकुर ने पार्टी के सामने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी जता कर धर्म संकट में डाल दिया है। अगर बीजेपी सीपी ठाकुर को उम्मीदवार बनाती है तो बिहार से जदयू भी उनका समर्थन कर सकती है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके काफी अच्छे संबंध है। इससे पहले मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव का नाम भी अगले उपराष्ट्रपति को लेकर आ चुका है। लेकिन, फ़िलहाल इसे लेकर बीजेपी ने अभी कुछ नहीं कहा है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें
Next Story
Share it