योगीराज: कुशीनगर में पकड़ा गया जाली नोटों का छापाखाना, 34800 की करेंसी बरामद: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau31 July 2017 8:14 AM IST
X
Jan Shakti Bureau31 July 2017 8:14 AM IST
कुशीनगर। पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 34800 जाली नोट, 11 नोट छापने का पेपर व प्रिंटर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार जाली नोटों की खेप बिहार तक भेजी जाती थी। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गए पटहरेवा क्षेत्र के गांव अबराजी कोटवा निवासी निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह जाली नोट छापने का कार्य करता है। दो सहयोगी बिहार के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, बगहा, यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज, बस्ती जिलों में ग्राहकों की तलाश करते हैं, जिन्हें पांच हजार रुपये असली नोट लेकर 15000 जाली करेंसी दिया जाता है। इसके पहले भी गिरोह के सदस्य काफी संख्या में जाली नोटों की खेप बिहार और गोरखपुर, बस्ती पहुंचा चुके है।
दो आरोपियों में अजहरुद्दीन अंसारी व सलाउद्दीन भी शामिल हैं। जाली नोट छापने का कार्य पडरौना के खिरकिया में इंडियन टूर एंड ट्रेवेल कंपनी में होता था, जहां से एक पेपर कटर, एक मार्कर पेन, एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।
Next Story