Janskati Samachar
देश

VIDEO: दलित महिला-पुरुष को नंगा कर डंडे से पिटाई का वीडियो आया सामने: देखें Video

VIDEO: दलित महिला-पुरुष को नंगा कर डंडे से पिटाई का वीडियो आया सामने: देखें Video
X

लखनऊ : मेरा देश बदल रहा है अगर बढ़ रहा है. हाँ आज भी हमारे समाज में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. हालांकि शहरों में तो लोग इससे आगे निकल चुके हैं, लेकिन गांव में आज भी दलितों पर अत्याचार जारी हैं. इसी अत्याचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी खून खोल उठेगा.



जी हाँ इस वीडियो में नग्न कर दलित महिला-पुरुष को डंडे से पीटते हुए गाँव के लोगों का हुजूम उसके पीछे चल रहा है. इस वीडियो में महिला को नग्न अवस्था में एक नग्न युवक अपनी गोद में लेकर जा रहा है. जबकि अन्य लोग उसकी डंडे से पिटाई कर रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो किस राज्य के किस स्थान का है यह नहीं पता चल सका है. लेकिन सवाल इस बात का है क्या दलित महिला-पुरुष होना एक अभिशाप है.



अगर है तो समाज के जो लोग उसे बुरी तरह से नग्न कर उसकी पिटाई कर रहे हैं. अगर इस महिला की बजाय उनके घर की कोई बहु, बेटी और अगर उनमें से किसी की वह मां होती तो क्या वे उसे भी इसी तरह से नग्न कर घुमाते. बहरहाल दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सज़ा जरूर मिलनी चाहिए.


वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक:https://www.facebook.com/100004192418809/videos/923615164454889/


Next Story
Share it