अस्पताल में बच्चों की मौत त्रासदी नहीं बल्कि सामूहिक हत्याकांड है: कैलाश सत्यार्थी
BY Jan Shakti Bureau12 Aug 2017 5:48 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau12 Aug 2017 5:48 AM GMT
यी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के एक अस्पताल में 30 बच्चों की मौत की घटना पर तीव्र क्षोभ जताते हुये नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि यह त्रासदी नहीं बल्कि एक तरह से सामूहिक हत्याकांड है। सत्यार्थी ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, " अस्पताल में ऑक्सीजन के बिना 30 बच्चों की मौत।
यह त्रासदी नहीं है। यह सामूहिक हत्याकांड की तरह है। हमारे बच्चों के लिए आजादी के 70 साल क्या यही है। " उल्लेखनीय है कि गाेरखपुर स्थित बाबा राघव दास आयुर्विज्ञान संस्थान में कल ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण 30 बच्चों की मौत हो गयी थी , जिनमें बहुत से नवजात बच्चे थे।
Next Story